श्रीमद्भागवत पुराण असीम-अनंत है। इस वेबसाईट कें माध्यम सें श्रीमद्भागवत पुराण डिजिटली सभी लोगों तक पहुंचाने का हमारा प्रयास हैं। हम लगातार श्रीमद्भागवत पुराण के बारेमें जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, उस पर काम कर रहे हैं और अपनी सुविधानुसार उसे अपडेट कर रहे हैं। हम मानते हैं कि यह प्रयास शायद पर्याप्त न हो, लेकिन निश्चिंत रहें, हम सुधार के लिए लगातार कोशिश कर रहें हैं। यदि हमारें वेबसाईट के उपर अपलोड किये गयें साहित्य में किसी वजह से ग़लती हो जाती है, तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं। इससे वे ग़लतियाँ सुधारकर हम भागवत कें बारेमेंकी जानकारी अधिक अचूक बना सकें। हम आपसे अपील करते हैं: यदि आपके पास श्रीमद्भागवत पुराण के बारेमें कोई जानकारी है, अथवा आप भागवत पुराण के बारेमें आपका लिखा हुवा साहित्य हमें भेंट करना चाहते है, तो कृपया दिए गए ईमेल ([email protected]) के माध्यम से हमसे संपर्क करें।
धन्यवाद।